
महासमुंद :- बसना थाना क्षेत्र के बोइरडीह से देवलभाठा जाने वाले मार्ग में पुलिया के नीचे एक युवक का शव मिला है। शव कई दिनों पुराना बताया जा रहा है। सूचना पर बसना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है।
बसना थाना के जांच अधिकारी जयंत बारिक ने बताया कि शव ग्राम खैरा जिला बलौदाबाजार निवासी प्रीतम सक्सेना (31) की है। वह एक अप्रैल से लापता था। उसकी मानसिक हालात ठीक नहीं थी।
घर से पिथौरा जा रहा हूं बोलकर निकला था और उसका शव गुरुवार को बोइरडीह से देवलभाठा जाने वाले मार्ग पर पुलिया के नीचे मिला है। उन्होंने बताया कि शव के पास से एक जहर की शीशी मिली है। प्रथमदृष्टया में जहर सेवन से युवक की मौत प्रतीत होता है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।