
हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा में आज मंगलवार बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में घायल 5 लोगों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
बस सिराली से यात्रियों को लेकर हरदा की ओर आ रहा था। इस दौरान कमताडा गांव के पास में बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर खेत में पलट गई।
इस हादसे में करीब 5 लोग घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने फौरन एंबुलेंस को सूचित किया। हादसे की जानकारी मिलते ही वाहन मौके पर पहुंचा और सभी घायलों को हरदा जिला अस्पताल भिजवाया गया।