
1. पी.एस.पी.एल. प्रो सॉफ्ट बॉल से खेला जाना वाला छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा एवं विख्यात टुर्नामेंट है। प्रतियोगिता पूर्णतः पारिवारिक माहौल में आयोजित की जाती है अतः मैचों के दौरान खिलाडियों के परिवारजन एवं मित्रगण भी बढ चढकर आयोजन का हिस्सा बनते हैं।
2. पी.एस.पी.एल. का आयोजन छत्तीसगढ कुलश्रेष्ट महासभा द्वारा स्व. श्रीमति सरोज बाला कुलश्रेष्ठ जी की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, जिसके पूर्व में 2 सफल सीजन आयोजित किये जा चुके हैं, इस वर्ष आयोजन का तीसरा वर्ष है।
3. प्रतियोगिता के प्रथम वर्ष में कुल 9 टीमों ने हिस्सा लिया था, द्वितीय वर्ष में 12 टीमें तथा इस वर्ष कुल 18 टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रहीं हैं। प्रतियोगिता हेतु खिलाडियों का चयन ऑक्शन प्रक्रिया द्वारा किया गया है।
4. प्रतियोगिता की ट्राफी का अनावरण दिनांक 16 मार्च 2024 को माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के करकमलों द्वारा किया गया।
5. प्रतियोगिता दिनांक 3 अप्रैल 2024 से प्रारंभ होगी तथा लगभग 1 माह तक चलेगी। आयोजन डब्ल्यू. आर. एस. स्पोर्टस एरीना, क्रिकेट गांउड रायपुर में किया जावेगा।
4
6. प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रु.5 लाख एवं ट्राफी रखा गया है जो स्व. श्री लक्ष्मण सिंह हरिनखेरे की स्मृति में प्रदत्त है, द्वितीय पुरस्कार रु. 2.50 लाख एवं ट्राफी स्व. श्री अभय कुलश्रेष्ठ जी की स्मृति में तथा तृतीय पुरस्कार रु. 1 लाख एवं ट्राफी स्व. श्री जी पी शिवहरे जी की समृति में प्रदत्त है। इसके अतिरिक्त अनेकों टीम एवं व्यक्तिगत पुरस्कार भी वितरित किये जाते है।
7. संपूर्ण प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण युटयुब चैनल के माध्यम से किया जायेगा तथा लाइव स्कोरिंग मोबाइल एप किकहीरोज के माध्यम से होगा।