
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज आने वाले तीन घंटों में बदल सकता है जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कबीरधाम, मुंगेली, पेन्ड्रा और बिलासपुर जिले में तेज हवाओं के साथ आंधी व बलरामपुर में ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है जिसको लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं मनेन्द्रगढ़, कोरिया, सुरजपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, सक्ती, बिलाईगढ़, बलौदाबाजार, बेमेतरा, खैरागढ़ व राजनांदगांव को यलो अलर्ट जारी किया है। जहां तेज हवाओं के साथ आंधी और हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वहीं एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर छत्तीसगढ़ और उसके आसपास 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक द्रोणिका/हवा की अनियमित गति अंदरुनी तमिलनाडु से उत्तर छत्तीसगढ़ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।