
नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन में आज भारत रत्न (Bharat Ratna) समारोह का आयोजन हुआ. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने देश की कई विभूतियों को भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया. राष्ट्रपति मुर्मु ने भारत के दो पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह, हरित क्रांति के जनक कहे जाने वाले वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया. सभी के पुरस्कार उनके परिजनों ने प्राप्त किए. पूर्व PM पीवी नरसिम्हा राव के बेटे पीवी प्रभाकर राव ने राष्ट्रपति से अपने पिता को प्रदान किया गया सम्मान प्राप्त किया. वहीं, चौधरी चरण सिंह के पोते और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मुर्मु से सम्मान स्वीकार किया. स्वामीनाथन की बेटी नित्या राव और कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर ने राष्ट्रपति से भारत रत्न प्राप्त किया. बता दें कि सरकार ने इस साल 5 भारत रत्न पुरस्कारों की घोषणा की थी. इसमें भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी भी शामिल हैं.
LIVE: President Droupadi Murmu presents Bharat Ratna Awards at Rashtrapati Bhavan https://t.co/KDAJF6vvOK
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 30, 2024