
रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय के बचपन के दोस्त पद्मश्री जागेश्वर यादव यदुवंशी महासंघ के नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष नियुक्ति होने की खबर जैसे ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को लगी तब मुख्यमंत्री ने दूरभाष के माध्यम से जगेश्वर यादव को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस दौरान सीएम साय की धर्मपत्नी कौशिल्या साय ने भी बधाई दी. यादव यदुवंशी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर जगेश्वर यादव ने कहा कि मैं अपना पूरा जीवन समाज सेवा में लगाऊंगा. पदमश्री जगेश्वर यादव को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है
अंतरराष्ट्रीय यदुवंशी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयसिंह यादव यदुवंशियों को आगे बढ़ाने और शासन की सभी योजनाओं का हर एक यादव बंधुओं को लाभ मिले इसके लिए सभी राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर रहे हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी यादव समाज को आगे बढ़ाने के लिए पदमश्री जगेश्वर यादव ने अपने पुरे जीवन समाज सेवा मे निस्वार्थ भाव सम्पूर्ण जीवन लगा दिए. इसे देखकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जयसिंह यादव ने उन्हें छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया.
प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर जगेश्वर यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयसिंह यादव और छत्तीसगढ़ प्रभारी राष्ट्रीय सचिव अजीत यादव सहित सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया है. साथ ही कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जयसिंह यादव ने मुझे जो इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है मैं अपने पद का गरीमा बनाकर रखूंगा और हमारे छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर तक बसे हमारे यादव भाईयों का हर सम्भव सहयोग और मार्ग दर्शन करते हुए राज्य सरकार योजनाओं का लाभ दिलाऊंगा. हमारे यादव बंधुओं को जो भी समस्या रहेगा सभी समस्या का हल निकालने के लिए मैं 24 घंटे समाज सेवा में लगा रहूंगा. उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने पूरे जीवन समाज सेवा में बिताया है. इसलिए लोगों से मुझे हर जगहों पर सम्मान मिल रहा है. आज जो मुझे पद्मश्री से सम्मानित हुआ हूं सब भगवान श्री राधा कृष्णा के आशिर्वाद से मिला है और आप सभी लोगों के सहयोग और प्यार से प्राप्त हुआ हैं. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही हमारे प्रदेश बाडी और जिला अध्यक्ष लोगों का नियुक्ति करूंगा.