
नई दिल्ली. एनर्जी सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी दीप इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने शेयरों के बंटवारे की मंजूरी दे दी है। कंपनी आज यानी सोमवार को स्टॉक मार्केट में एक्स-स्प्लिट के तौर पर ट्रेड करेगी। बीते एक महीने के दौरान दीप इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार में पोजीशन निवेशकों को 9 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। इस स्मॉल कैप कंपनी का मार्केट कैप 464.43 करोड़ रुपये है।
2 टुकड़ों में होगा शेयरों का बंटवारा
दीप इंडस्ट्रीज ने एक्सचेंज फाइलिंग को दी जानकारी में कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर का बंटवारा 2 हिस्सों में हो जाएगा। जिसके बाद कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू घटकर 5 रुपये हो जाएगी। बता दें, इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 10 अप्रैल 2023 तय हुआ था। जोकि आज है। यानी जिस किसी निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में आज रहेगा उसे ही स्टॉक स्प्लिट का फायदा होगा।
शेयर बाजार में दीप इंडस्ट्रीज का क्या है हाल?
गुरुवार को दीप इंडस्ट्रीज के एक शेयर का भाव 1.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 291.15 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुआ था। बीते एक साल में दीप इंडस्ट्रीज के शेयरों में 9 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है। बता दें, शेयर बाजार में पिछले 6 महीने के दौरान दीप इंडस्ट्रीज के शेयरों में 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का 52 वीक हाई 322 रुपये है।