
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. आईपीएस सदानंद वसंत को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का डायरेक्टर जनरल (DG) नियुक्त किया गया है. वहीं आईपीएस पीयूष आनंद को नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) का डीजी बनाया गया है. इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को आदेश जारी कर दिया गया है. जारी आदेश के अनुसार, IPS सदानंद वसंत दिनकर गुप्ता की जगह लेंगे. दिनाकर गुप्ता 31 मार्च को रिटायर होने वाले हैं. इसके अलावा, राजीव कुमार को पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो का डीजी बनाया गया है.