
अंकारा। तुर्किए में जारी तुर्की सुपर लीग के दौरान बड़ा बवाल हो गया. जहां ट्रैब्जोनस्पोर टीम के फैंस ने पिच पर धावा बोलकर फेनरबाश के खिलाड़ियों पर हमला कर दिया. इस दौरान फैंस और खिलाड़ियों के बीच जमकर लात-घूंसे चले. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें कि यह मैच रविवार को खेला गया था जिसमें फेनेरबाश ट्रैब्जोनस्पोर क्लब को 3-2 से हरा दिया. इस जीत के बाद फेनेरबाश के खिलाड़ी मैदान पर जीत का जश्न मनाने लगे, लेकिन तभी भारी संख्या में मेजबान टीम के फैंस मैदान में घुस आए और उन्होंने विरोधी टीम के खिलाड़ियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. मामला इतना बढ़ गया कि विपक्षी टीम के खिलाड़ी किसी तरह से जान बचाकर मैदान से बाहर निकलने में सफल रहे.
दर्जनों लोग गिरफ्तार किए गए
गृह मंत्री अली येरलिकाया ने सोमवार को ‘एक्स’, पर लिखा कि पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में 12 लोगों को हिरासत में लिया है. येरलिकाया ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों में वह व्यक्ति शामिल है जिसने मैच के दौरान फेनेरबाश के कोच इस्माइल कार्तल पर पत्थर फेंका था. उन्होंने कहा कि इसमें मैदान पर हमला करने वाला पहला दर्शक और कॉर्नर के झंडे को उखाड़ कर खिलाड़ियों की ओर आक्रामक अंदाज में दौड़ने वाला दर्शक भी शामिल है. उन्होंने कहा, फुटबॉल मैदान पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.”