
उज्जैन। जिले के बड़नगर भाटपचलाना थाना अंतर्गत बालोदा लक्खा गांव में खेत में फसल की रखवाली करने के लिए सो रहे किसान की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की खबर से सनसनी फैल गई। सुबह जब घर वाले खेत पहुंचे तो घटना का पता चला। फिलहाल पुलिस डॉग स्कॉड और फिंगर प्रिंट टीम के साथ पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल लक्खा गांव के किसान किशन सिंह चावड़ा अपने घर से करीब एक किमी दूर खेत पर लगी लहसुन की फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर ही सो रहे थे। अल सुबह जब वो घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने खेत पर जाकर देखा तो सन्न रह गए। उनके सिर से खून बह रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उज्जैन एएसपी ग्रामीण नीतेश भार्गव ने बताया कि किसान के सिर पर हथियार से वार के निशान मिले है। जहां हत्या हुई वहीं पास में उनके भाई का घर है। शुरूआती जांच में किसी परिचित द्वारा घटना को अंजाम देना प्रतीत हो रहा है। मृतक किशन सिंह चावड़ा भारतीय किसान संघ बड़नगर के कार्यकारणी सदस्य थे। उनके दो लड़के घटना के समय घर पर ही थे।