
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 का 10वां मुकाबला आज शाम लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमें अपना-अपना पिछला मैच हारकर यहां पहुंची है। लखनऊ को पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को राजस्थान रॉयल्स ने 72 रनों के बड़े अंतर से धूल चटाई थी। ऐसे में आज दोनों टीमों की नजरें जीत की तलाश पर होगी।
आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की पूरी-पूरी संभावनाएं हैं। साउथ अफ्रीका के सभी खिलाड़ी अपनी इंटरनेशनल ड्यूटी खत्म कर अपनी-अपनी फ्रेंचाइजियों के साथ जुड़ गए हैं। एडन मार्क्रम को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना नया कप्तान नियुक्त किया था, उनकी गैरमौजूदगी में पहले मैच में भुवनेश्वर कुमार ने टीम की कमान संभाली थी। इसके अलावा हैदराबाद की टीम से हेनरिक कलासेन और मार्को जेनसन भी जुड़ेंगे।
बात लखनऊ सुपर जाएंट्स की करें तो धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक आज प्लेइंग इलेवन के चयन के लिए उपलब्ध होंगे। अब देखने वाली बात यह होगी कि वह प्लेइंग इलेवन में कहां खेलेंगे। उनकी जगह टीम में काइल मेयर्स को मौका मिला था और पहले दो मुकाबले में इस खिलाड़ी ने आक्रामक अंदाज में रन बनाए थे। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या केएल राहुल अपने ओपनिंग स्पोट की कुर्बानी देंगे या फिर क्विंटन डी कॉक को नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतरना होगा। क्विंटन डी कॉक मार्कस स्टॉयनिस या काइल मेयर्स की जगह टीम में आ सकते हैं।
LSG Probable XI: केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस/काइल मेयर, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, जयदेव उनादकट/यश ठाकुर, आवेश खान।
SRH Probable XI: अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, आदिल राशिद, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन