
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर खत्म हुए अभी करीब एक सप्ताह ही हुआ था कि मौसम विभाग ने एक और चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग ने इस सप्ताह के अंत में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक 16 मार्च से एक बार फिर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलेगा। इस दौरान कई जिलों में बारिश की संभावना है। हालांकि मंगलवार 12 मार्च को प्रदेश का मौसम साफ रहने का अनुमान जताया गया है। मौसम विज्ञानी HP चंद्रा ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में 5.8 किमी ऊंचाई पर 60 डिग्री पूर्व व 30 डिग्री उत्तर में है। इसके चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में क्रमिक रूप से बढ़ोतरी की संभावना है। इस वर्ष अप्रैल और मई भी तपाने वाले हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले करीब 15 सालों में इस साल ऐसा हुआ है कि दिसंबर-जनवरी महीने में एक भी दिन शीतलहर का नहीं चली। जिसके बाद अब दिन और रात के तापमान में लगातार हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। हालांकि एक बात अच्छी है कि गर्मी ज्यादा पड़ने से आने वाले समय में बारिश भी अच्छी होने की उम्मीद होती है।