
महासमुंद। 10 मार्च रविवार को अखिल भारतीय अघरिया समाज द्वारा महासमुंद जिले के ग्राम पैता बसना में निःशुल्क मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन होने वाला है। इस मेगा हेल्थ कैम्प में 13 अलग-अलग विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया जाएगा। दरअसल छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में स्थित पैता गांव में अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय इकाई रायगढ़ द्वारा 10 मार्च को विशाल महिला महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसी अवसर पर मेगा हेल्थ कैम्प भी लगेगा, जिसका लाभ आप भी ले सकते हैं।
केंद्रीय अध्यक्ष भुनेश्वर पटेल ने लोकल 18 को बताया कि अखिल भारतीय अघरिया समाज द्वारा महासमुंद जिले के पैता गांव में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें लगभग 13 प्रकार के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहेंगे। दरअसल 10 मार्च को अखिल भारतीय अघरिया समाज के द्वारा विशाल महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें केंद्रीय इकाई से लेकर परिक्षेत्र और गांव की महिलाएं शामिल होंगी। वैसे तो पूरे देशभर में 8 मार्च को महिला दिवस मनाया गया, लेकिन 10 मार्च को अघरिया समाज के द्वारा विशाल महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें आप मेगा हेल्थ कैंप का लाभ उठा सकते हैं।
मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र कुमार नायक और डॉ. नरेश पटेल, जनरल फिजिशियन डॉ. भानू पटेल और डॉ. सत्यम पटेल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मेनका पटेल, डॉ. उपमा पटेल, डॉ. गीतांजलि पटेल और डॉ. कुंती पटेल, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पटेल और डॉ. डोलेश्वर पटेल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शिव कुमार नायक, छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. गणेश पटेल, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश पटेल, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. पद्मलोचन पटेल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद नायक और डॉ. दिलेश्वर पटेल, नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पटेल और डॉ. नीलम नायक, पैथोलॉजिस्ट डॉ. रीना नायक, जनरल सर्जरी डॉ. उमाशंकर पटेल और दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप पटेल मौजूद रहेंगे।