
बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहे हैं। उन्होंने साथ में कई हिट्स दी हैं। अमिताभ बच्चन उन दोनों के साथ ऐतबार फिल्म में काम कर चुके हैं। अब सिमी ग्रेवाल ने एक पुरानी क्लिप शेयर की है। इसमें अमिताभ बच्चन उनके चैट शो पर अपने परिवार के साथ दिख रहे हैं। बिग बी ने बिपाशा और जॉन पर ऐसा कमेंट किया है कि लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि वह ऐसा बोल सकते हैं।
अमिताभ बोले, जॉन की आंख आई है
सिमी ग्रेवाल अमिताभ बच्चन की अच्छी दोस्त हैं। उनके शो Rendezvous with Simi Garewal पर बिग बी कई बार आ चुके हैं। सिमी ने एक एपिसोड की बीटीएस क्लिप शेयर की है। इसमें अमिताभ बच्चन बोलते हैं, हमारा हीरो बीमार हो गया है। जया बच्चन बोलती हैं, क्या बात कर रहे हैं। उसकी आंख आ गई है। श्वेता पूछती हैं किसकी? अमिताभ बच्चन बोलते हैं, जॉन। इतने में सिमी ग्रेवाल बोलती हैं, उन्होंने जो भी छुआ है, उसे मत छूना। नहीं तो आपको भी हो जाएगा।
लोगों ने किए ये कमेंट्स
इस पर अमिताभ बच्चन बोलते हैं, मैंने तो किया ही नहीं है कुछ। सारी टचिंग तो बिपाशा करती है। मैं थोड़े ही करता हूं। अमिताभ बच्चन के इस कमेंट्स पर सिमी के फॉलोअर्स हैरान हैं। एक ने लिखा है, मुझे ये चेक करने के लिए कई बार सुनना पड़ा कि कहीं ये AI से बना तो न हीं है। इस पर जवाब है, ये असली है, फेक नहीं क्योंकि सिमी ग्रेवाल ने पोस्ट किया है। एक ने लिखा है, यकीन नहीं हो रहा है वह ऐसा कह सकते हैं। एक कमेंट है, आप लड़के को यूपी से निकाल सकते हैं लेकिन लड़के से यूपी नहीं निकाल सकते। एक ने लिखा है, अमिताभ बच्चन ने ऐसी इमेज बनाई है कि ऐसे टपोरी जैसे कमेंट्स वो भी बच्चों के सामने अजीब लग रहे हैं। एक कमेंट है, अमिताभ बच्चन को इस टोन में ऐसे वर्ड्स बोलते कभी नहीं सुना।