
इंदौर। शहर में कलेक्टर कार्यालय के सामने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया। वह अपना वेतन बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन कर रही है।
इसके चलते कलेक्टर कार्यालय चौराहे पर वाहनों को लंबा जाम लग गया और वाहन गुत्थम-गुत्था होते रहे। इससे पहले भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन अवकाश पर चले गए थे। इस दौरान भी करीब 3500 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर आफिस के सामने मानव श्रृंखला बनाई थी।
मार्च में महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अनिश्चिचतकालीन अवकाश पर है। वेतन विसंगति, पदोन्नति, संविदा सुपरवाइजर को नियमित करने और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने जैसी मांगे लंबे समय से लंबित हैं।