
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह 33 साल की उम्र में दुल्हन बनने जा रही हैं. कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं. 21 फरवरी को गोवा के लैविश होटल ITC ग्रैंड गोवा में ये कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा.

बता दें की इस शादी में परिवार के करीबी लोग और दूल्हा दुल्हन के करीबी दोस्त की शामिल होने वाले हैं. ये कपल शादी को प्राइवेट रखना चाहता है यही कारण है कि अब तक किसी ने खुलकर इस पर बात नहीं कर रहा है.
कपल से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ITC ग्रैंड गोवा को शादी के लिए चुनना कपल की एलिगेंट चॉइस को बताता है. होटल से गोवा का ब्रेथ टेकिंग व्यू दिखता है. समंदर किनारे, ढलते सूरज का नजारा परफेक्ट वेडिंग वाइब दे रहा है. होटल से दिखने वाला गोवा का खूबसूरत बैकड्राप वेडिंग को ड्रीमी लुक देगा.
हता दें कि Beach वेडिंग के शौकीनों के लिए ITC ग्रैंड गोवा परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां का 1 रात का किराया 40 हजार से 19 हजार के बीच है. यहां शादी फंक्शंस के लिए कई आउटडोर और इंडोर वेन्यू हैं. गार्डन्स, पूल, रॉयल स्पा और फिटनेस सेंटर की सुविधा मौजूद है. खाने के लजीज आइटम दिल खुश कर देंगे. 21 फरवरी को रकुलप्रीत सिंह-जैकी भगनानी की शादी हो रही है. दोनों की शादी का शोर बॉलीवुड गलियारों में सुनने को मिल रहा है.