
बुध गोचर 2024 :- वैदिक ज्योतिष अनुसार समय- समय पर त्रिग्रही और शुभ योगों का निर्माण करते हैं. जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर पड़ता है. आपको बता दें कि ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह 20 फरवरी को कुंभ राशि में संचरण करेंगे. वहीं कुंभ राशि में पहले से ही सूर्य और शनि स्थित हैं. ऐसे में सूर्य और बुध कुंभ राशि में मिलकर बुधादित्य योग बना रहे हैं और बुध, सर्य और शनि की युति से त्रिग्रही योग का निर्माण होगा. जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है. साथ ही इन लोगों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है. बता दें जन्म पत्रिका में मजबूत बुध की उपस्थिति साधक को जीवन में सुख, स्वास्थ्य और तेज दिमाग प्रदान करती है. हर क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम हासिल करने में सक्षम होता है.
कारोबारमेष राशि :-
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का गोचर अच्छा साबित हो सकता है. क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के 11वें भाव पर भ्रमण करने जा रहे हैं. इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है. साथ ही आय के नए सोर्स बन सकते हैं. वहीं इस समय आप इस समय निवेश के द्वारा भी लाभ अर्जित कर सकते हैं. नौकरी में आपका प्रभाव बढ़ेगा और आपको कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. साथ ही इस दौरान आप शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में धन कमा सकते हैं.
मिथुन राशि :-
बुध ग्रह का राशि परिवर्तन मिथुन राशि के लोगों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है. क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से नवम भाव पर संचरण करने जा रहे हैं. इसलिए इस समय आपको भाग्य का साथ मिल सकता है. साथ ही आपकी सोची हुआ योजनाएं सफल हो सकती हैं. वहीं आपको इस समय मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. साथ ही नौकरी में बदलाव के प्रयास आपके सफल होंगे. नौकरी में प्रमोशन अगर अटका हुआ है तो आपके लिए उन्नति के संयोग बनेंगे. वहीं इस दौरान आप देश- विदेश की यात्रा भी कर सकते हैं, तो शुभ रहेंगी.
मकर राशि :-
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का राशि परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है. क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से धन और वाणी भाव पर संचरण करने जा रहे हैं. इसलिए इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है. साथ ही आपका कम्यूनिकेशन मजबूत होगा. वहीं आपके नए लोगों के साथ संबंध बन सकते हैं. सेहत आपकी अच्छी रहेगी और आप करियर और कमाई के मामले में साहसिक फैसले ले पाएंगे. साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति इस समय मजबूत रहेगी. वहीं अगर आपका काम- कारोबार मार्केटिंग, कम्यूनिकेशन, मीडिया और वाणी के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, तो आपको अच्छा लाभ हो सकता है.