
रायपुर। जिले में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अभनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां तेज रफ़्तार बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल में सवार चार लोगों में से तीन की मौत हो गई है। बस ने तीनों को रौंद दिया। वहीं एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल युवक को अस्पातल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि, घटना मंगलवार देर रात की है। रायपुर की ओर से आ रही राजधानी ट्रेवल्स की बस ने सामने से आ रहे मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दो पहिया मोटरसाइकिल पर चार लोग सवार थे। जिसमें से तीन की मौत हो गई। सभी युवक अभनपुर के रहवासी है। वे सभी केटरिंग का काम करते थे। देर रात चारों अपने काम से लौट रहे थे, तभी बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि, बाइक के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार राजू सिंह, सागर यादव और मोहित साहू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीँ चौथा युवक जसदीप पाल गम्भीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।