
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग मूवी ‘Laal Salaam’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में विक्रांत और विष्णु लीड रोल में हैं. ये फिल्म रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या बना रही है, जिसमें रजनीकांत कैमियो रोल में नजर आएंगे. बतौर फिल्ममेकर कमबैक कर रही ऐश्वर्या की ये फिल्म स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसका उद्देश्य धार्मिक सद्भावना को बढ़ावा देना है और सेसेंटिव टॉपिक से जुड़ा है.
समाज को मैसेज देती है फिल्म :-
फिल्म ‘Laal Salaam’ 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए एकदम तैयार है. फिल्म का ऑडियो लॉन्च 26 जनवरी को चेन्नई के एक कॉलेज में हुआ था. इससे पहले 5 फरवरी को ऐश्वर्या रजनीकांत और ‘लाल सलाम’ की टीम ने फिल्म के ट्रेलर के यूट्यूब लिंक को जारी किया. ट्रेलर में दिखाया गया है कि ‘Laal Salaam’ समाज के लिए एक जरूरी मैसेज देने के साथ-साथ एक हार्ड-हिटिंग स्पोर्ट्स ड्रामा भी है.
कपिल देव का भी होगा कैमियो :-
इसे लाइका प्रोडक्शंस के सुबास्करा अल्लिराजाह ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में विष्णु विशाल, विक्रांत और रजनीकांत के अलावा विग्नेश, लिविंगस्टन, सेंथिल, जीविता, केएस रविकुमार और थम्बी रमैया भी सपोर्टिंग रोल में हैं. इसमें क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव भी कैमियो रोल में नजर आएंगे.
इस फिल्म में भी नजर आएंगे रजनीकांत :-
रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ बीते साल रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था. ‘Laal Salaam’ के अलावा उनके पास Vettaiyan भी है.