
इंदौर :- राजधानी में खुले मैदान में ग्रेनेड बेम मिलने से हड़कंप मच गया है मध्यप्रदेश के इंदौर में पुलिस के हाथ एक ग्रेनेड बम लगा है यह बेम वैज्ञानिक अनुसन्धान केंद्र के मैदान में मिला है वहीँ पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है आमतौर पर मैदान में कारतूस मिलने की खबर आती रहती है लेकिन ग्रेनेड बम मिलने से आस पास हड़कंप मच गया। फिलहाल बम को बीडीडीएस के पास जाँच के लिए रखा गया है इसके साथ ही आर्मी हेडक्वाटर और बीएसएफ को पत्राचार किया जा रहा है। आपको बता दें की इंदौर के आस पास पुलिस व आर्मी से जुड़े तमाम गतिविधियां होते रहती है जिसमे प्रशिक्षण के दौरान फायरिंग खुले मैदानों में किया जाता है वहीं मैदानों में कारतूस मिलने की खबर आते रहती है। लेकिन चौंकाने वाला मामला यह सामने आया है कि द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के आर आर की के नजदीक एक खाली मैदान में हाथों से फेंकने वाला एक बम जब्त किया गया है।
द्वारकापुरी थाना प्रभारी का कहना है कि प्राथमिक रूप से ऊपर का भाग खुला हुआ था लेकिन सूचना मिलते ही वहां पर पहुंचे थे और सुरक्षा की दृष्टि से बीडीडीएस की टीम को भी बुलाया गया था अभी फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से बम को बीडीडीएस की टीम के पास ही है तो वही आर्मी और बीएसएफ के अधिकारियों से भी पत्राचार कर उन्हें भी इसकी जानकारी दी जाएगी. लेकिन प्राथमिक रूप से क्षेत्र के 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल लिए गए .कोई भी नजर नहीं आ रहा है तो वही अंदेशा है कि किसी हटाने वाले या फिर अन्य किसी व्यक्ति के पास यहां पहुंच गया होगा और उसके बाद ही उसने इस बम को यहां पर फेंक दिया होगा तमाम तथ्यों के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है लेकिन आरआर कैट के पास इस तरह से संदिग्ध बम का मिल जाना कई तरह के सवाल भी खड़े कर रहा है।