
रायपुर- नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने एमआईसी सदस्य सर्वश्री ज्ञानेश शर्मा, श्रीकुमार मेनन, नागभूषण राव, समीर अख्तर, सुन्दरलाल जोगी, सुरेश चन्नावार, जितेन्द्र अग्रवाल, जोन 8 जोन अध्यक्ष घनश्याम छत्री, पार्षद अनवर हुसैन, अमितेष भारद्वाज, धनेश बंजारे राजा, पार्षद प्रतिनिधि राधेश्याम विभार, देवेन्द्र यादव, नीलकंठ जगत एवं अन्य जनप्रतिनिधियों सहित रायपुर जिला कलेक्टर गौरव कुमार सिंह से चर्चा कर उन्हें वर्तमान में शासन के आदेशानुसार जारी राशन कार्ड नवीनीकरण अभियान में सर्वर डाउन की आ रही तकनीकी समस्या से हो रही जनअसुविधा को ओर ध्यान आकृष्ट करवाया. महापौर एजाज ढेबर सहित एमआईसी सदस्यों, पार्षदगणों ने रायपुर जिला कलेक्टर गौरव कुमार सिंह से नगर पालिक निगम रायपुर के वार्डों में शिविर लगाकर नागरिकों के राशन कार्ड का नवीनीकरण करवाने की सुविधा देने का अनुरोध किया है.
महापौर ने जिला कलेक्टर से राशन कार्ड नवीनीकरण की प्रक्रियाओं की सरल जानकारी जनसुविधा की दृष्टि से देने नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन में शीघ्र सभी 70 वार्ड पार्षदगणों की बैठक बुलवाने का जनहित में अनुरोध किया है. महापौर एजाज ढेबर ने एमआईसी सदस्यों, पार्षदगणों सहित रायपुर जिला कलेक्टर गौरव कुमार सिंह से रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के आवासीय एवं व्यवसायिक क्षेत्रों के नियमितीकरण करवाने प्राप्त किये गये लगभग 5000 से अधिक आवेदनों का शीघ्र नियमितीकरण करवाकर सभी प्राप्त किये गये आवेदनों का नियमानुसार जनहित में निदान करवाने का अनुरोध किया है.