
रायपुर :- राजधानी के तात्यापारा स्थित मधुमणि सेवा सदन से ” जिंदगी ना मिलेगी दोबारा” सेवा संस्था द्वारा एक ऐसा अनूठा चिकित्सा उपकरण बैंक संचालित किया जा रहा है जिसमे दुर्घटना में घायल, निःशक्त बुजुर्गों एवम अन्य जरूरतमंद को उनकी मांग पर त्वरित सहायता करते हुवे चिकित्सा उपकरण महीने भर के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं। बहुत ही कम समय में बड़ी संख्या में इस योजना से शहरवासी लाभान्वित हुवे हैं। संस्था के संरक्षक अजय शर्मा ने बताया कि जिंदगी ना मिलेगी दोबारा द्वारा संचालित चिकित्सा उपकरण बैंक मानव सेवा की एक ऐसी अनूठी मिसाल है जहां हर जाति धर्म के लोग आकर अपनी जरूरत अनुसार चिकित्सा उपकरण सामग्री ले जाकर लाभान्वित हो रहे हैं। हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख व ईसाई सभी समुदाय के लोगों तक हमारी यह योजना पहुंच चुकी है।
संस्था के सदस्यों व जनसहयोग से यह उपकरण बैंक पिछले चार माह से निरंतर कार्य कर रही है। इसकी बैंक की खूबी यह है कि जहां एक ओर जरूरतमंद लोग आकर उपकरण ले जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर समाज के अन्य सेवा भावी लोग स्वेक्षा से अपने अपने घर में रखे नए पुराने उपकरण भी जमा करके या डोनेट करके जा रहे हैं। जिसे समाज के प्रबुद्ध लोगों या दानदाताओं के हाथों ही वितरित करवाए जाते हैं ताकि विश्वसनीयता व इस योजना की सार्थकता बनी रहे।
इस पुनीत कार्य में कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह का सहयोग करना चाहें तो ,नए चिकित्सा उपकरण सामग्री, जैसे,_ एयर बेड, नार्मल मेडिकल बेड , साइड रेलिंग, ग्लूकोज स्टेंड,ऑक्सीजन सिलेंडर, कांसनट्रेटर, नेबुलाइजर, वॉकर, कमोड चेयर, स्टिक, स्ट्रेचर,व्हीलचेयर, इत्यादि में से अपने सामर्थ्य अनुसार एक या एक से अधिक कोई भी सामग्री , उसके लिए सहयोग राशि या घर में रखे पुराने अनुपयोगी उपरोक्त उपकरण अपनी ओर से संस्था को डोनेट कर सकते हैं साथ ही अन्य लोगों तक इस काम की जानकारी दें जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।