
सैमसंग (Samsung) ने गूगल (Google) तो तगड़ा झटका दिया है। कंपनी ने फैसला किया है कि वह Galaxy S24 Series के चाइनीज लाइनअप में गूगल के Gemini AI पर बेस्ड Galaxy AI नहीं ऑफर करेगी। इसकी जगह गैलेक्सी S24 सीरीज के फोन चीन में Baidu के Ernie AI के साथ आएंगे। सैमसंग का कहना है कि चीन में गूगल की पहुंच कम है और इसीलिए उसने बाइडू के अर्नी एआई को गैलेक्सी S24 सीरीज के लिए चुना है। अर्नी एआई इस सीरीज के फोन्स में गैलेक्सी एआई की तरह ही रियल टाइम कॉल ट्रांस्लेशन, समराइजेशन और टेक्स्ट फॉर्मैट फीचर देगा।
GPT-4 को कड़ी टक्कर
रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज के फोन्स में गूगल के सर्कल टू सर्च फंक्शन का लोकलाइज्ड वर्जन भी मिलेगा। सैमसंग और बाइडू ने कहा है कि अर्नी एआई की समझ और जेनेरेशन कैपेबिलिटी सैमसंग नोट असिस्टेंट को और बेहतर बनाने का काम करेगी। बाइडू ने पिछले साल अक्टूबर में अर्नी के लेटेस्ट वर्जन Ernie 4.0 को इंट्रोड्यूस किया था। इसकी खास बात है कि यह अब GPT-4 को भी कड़ी टक्कर देता है।
गैलेक्सी S24 सीरीज के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन- Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra ऑफर कर रही है। गैलेक्सी S24 सीरीज के इन फोन में शानदार क्वॉड एचडी+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। सीरीज का टॉप एंड वेरिएंट यानी गैलेक्सी S24 अल्ट्रा दमदार स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है। तीनों डिवाइस में कंपनी शानदार कैमरा सेटअप दे रही है।
सीरीज के टॉप वेरिएंट में 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा लगा है। वहीं, S24 और S24+ में कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है। सेल्फी के लिए सैमसंग के इन लेटेस्ट हैंडसेट्स में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इन स्मार्टफोन्स की बैटरी भी जबर्दस्त है और ये सभी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।