
नई दिल्ली। भारत सरकार ने साल 2024 के पद्म अवार्ड की सूची जारी कर दी है. इस सूची में एक ऐसे विदेशी का नाम शामिल है, जिसकी दो देशों में चर्चा होगी. उस व्यक्ति का नाम है यंग लू. सरकार की पद्म सम्मान की सूची में ताइवान की मल्टीनेशनल इलेक्टॉनिक्स कॉन्ट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) के चेयरमैन यंग लू भी शामिल हैं. उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. ताइवान के निवासी यंग लू ही वह व्यक्ति हैं, जिन्होंने चीन से फॉक्सकॉन के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को हटाकर भारत में शिफ्ट किया है. फॉक्सकॉन ऐपल के प्रोडक्ट बनाती है और अब आईफोन से लेकर आईपैड तक सभी भारत में ही बन रहे हैं. इस बात से चीन पहले ही तिलमिलाया हुआ था. अब भारत सरकार ने लू को पद्म भूषण से नवाजा है तो चीन को मिर्ची लगना तय है.
क्यों दिए जाते हैं पद्म अवार्ड :-
सरकार की ओर से पद्म अवार्ड 3 कैटेगरी में दिए जाते हैं. पद्म विभूषण सम्मान असाधारण और विशिष्ट सेवाओं के लिए दिया जाता है. पद्म भूषण सम्मान किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा करने वालों को मिल है. पद्म श्री का सम्मान किसी खास फील्ड में विशिष्ट सेवा करने वालों को मिलता है.