
जांजगीर चांपा:- मोबाइल टावर में चढ़कर एक महिला ने जमकर हंगामा मचाया. यह घटना शाम 5 बजे की है. ग्रामीणों ने देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को टावर से उतारने घंटों कोशिश की पर वह नहीं उतरी. रात 10: 45 होने के बाद भी महिला टावर से नहीं उतरी है.
यह मामला चांपा थाना क्षेत्र के ग्राम दारंग गांव का है. घटना की सूचना मिलते ही चांपा पुलिस और एचडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है. महिला को समझाइस देकर उतारने का प्रयास किया जा रहा है. बताया जा रहा कि महिला मंदबुद्धि है.