कुम्हारी।आज रामनगर वार्ड ७ भागवत मंच में शिव महापुराण का चतुर्थ दिवस में मां पार्वती एवं शिव की विवाह का आयोजन किया गया और सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु लोग उत्साह मनाए जिसमें से प्रमुख थे जजमान के रूप में परीक्षित अनुपम निर्मलकर एवं श्रीमती गीता निर्मलकर राधेश्याम सीताराम भागवत प्रचार समिति के समस्त सदस्य एवम सैकड़ो श्रद्धालू गण उपस्थित रहे। जिसमे भागवत के प्रमुख श्री चिंता राम साहू , राजकुमार सिन्हा, लक्ष्मी नारायण (पप्पू),रघुनाथ देशमुख,सुकलाल यादव,ईश्वर साहू की उपस्थिति रही।