
रायपुर। आरडीए (रायपुर डेवलपमेंट अथारिटी) द्वारा कमल विहार में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 7012 नए मकान बनाए जाएंगे। इसके लिए बजट में 01 अरब 94 करोड़ 63 लाख रुपये का प्रविधान किया गया है। इस पूरे प्रोजेक्ट में एलआईजी, ईडब्लूएस और रोहाऊस का निर्माण करवाया जाएगा। वहीं, शुक्रवार को आयोजित की गई बैठक में आरडीए के संचालक मंडल ने वर्ष 2023-24 का बजट 6 अरब 39 करोड़ 42 लाख का रुपये को पारित किया। लाभ के इस बजट में 6 अरब 23 करोड़ 86 लाख रुपये की आय तथा 6 अरब 20 करोड़ 01 लाख रुपये का खर्च होना बताया जा रहा है।
सेन्ट्रल बैंक से लिए गए कर्ज का 140 करोड़ रुपये तथा ब्याज के रूप में 8 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। नूतन किसान राईस मिल (मार्कफेड) की भूमि में व्यवसायिक सह आवासीय परिसर निर्माण के पहले डीपीआर तैयार करने के लिए बजट में पच्चीस लाख रुपये रखे गए हैं। प्राधिकरण की पुरानी योजनाओं में 41.25 करोड़ रुपये का बकाया है, जिसमें 13.35 करोड़ रुपये की सरचार्ज राशि दिया जाएगा। आरडीए ने आवंटितियों को राहत देने आवासीय में 50 प्रतिशत व व्यावसायिक भूखंडों में 30 प्रतिशत की छूट देने की 31 मार्च तक घोषणा की थी। संचालक मंडल की बैठक में कमल विहार, इन्द्रप्रस्थ रायपुरा व बोरियाखुर्द में निर्माणाधीन ईडब्लूएस व एलआईजी फ्लैट्स के किस्तों की बकाया राशि के भुगतान पर आवंटितियों को पचास प्रतिशत की छूट की घोषणा पर स्वीकृति प्रदान की गई।
इस तरह होगी आय
आरडीए को मकान और प्लाट बेचकर एक अरब 58 करोड़ 26 लाख 31 हजार रुपये प्राप्त होगा। भाड़ाक्रय एवं किस्तों, भूभाटक, किराए और संधारण शुल्क व व्यवस्थापन शुल्क से 4 अरब 26 करोड़ 80 लाख 05 हजार रुपये की आय होगी। इसी प्रकार संपत्तियों के फ्री-होल्ड से 2 करोड़ 28 लाख 90 हजार रुपये की आय होगी।
इस तरह किया जाएगा व्यय
आरडीए 3 अरब 78 करोड़ 01 लाख रुपये खर्च करेगा। विद्युत संधारण और जल आपूर्ति के परिचालन व योजना संधारण में 23 करोड़ 70 लाख 03 हजार का व्यय होगा।
पुनर्विकास की भी योजना
देवेन्द्रनगर योजना में व्यावसायिक भूखंडों के विकास के लिए एक करोड़ रुपये, बोरियाखुर्द योजना में दुकानों को पूरा करने के लिए पचास लाख रुपये का प्रविधान बजट में किया गया है। टिकरापारा योजना में 96 टिनामेन्टस के रिडेवल्पमेंट के लिए एक करोड़ रुपए बजट में रखा गया है।