
इंदौर । राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में सिलिकान सिटी स्थित जिम में शुक्रवार को खूब मारपीट हुई।महिला ट्रेनर और उसके साथियों ने जिम के मैनेजर को बुरी तरह पीटा। वर्जिश करने की प्लेट्स से हमला कर दिया।पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपितों ने भी धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
राजेंद्र नगर थाना पुलिस के मुताबिक, घटना रार फिटनेस जिम में शुक्रवार रात करीब 8 बजे की है। जिम के मैनेजर सौरभ हरीश कनौजिया निवासी सूर्यदेव नगर ने आरोपित आकाश जिराती निवासी बिजलपुर, मुस्तफा जकी निवासी सिलिकान सिटी, शिखानी शर्मा निवासी एरोड्रम और गौरी निवासी द्वारकापुरी के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है। मैनेजर के साथ जिम में मारपीट की गई और गालीगलौज भी की। इस घटना से जिम में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
तीन माह के वेतन को लेकर चल रहा था विवाद
सौरभ ने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने पुराने विवाद को लेकर हमला कर दिया। ट्रेनर के मुताबिक, संचालक सोनू पटेल से तीन महीने की सैलरी लेना है। सोनू ने शाम को ही अभद्रता की थी। उसके विरुद्ध थाने में आवेदन भी दे चुके है। सौरभ उसकी मदद कर बीच में बोल रहा था। थाने में शिकायत के बाद साथी उससे बात करने पहुंचे तो विवाद करने लगा। पुलिस मामले में आरोपितों को तलाश रही है।