
राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए आज शनिवार का दिन अच्छी खबर लेकर आया है। केंद्र समेत राज्य सरकार दोनों ने ही महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी दे दी है। बता दें कि राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत ने इस पर मंजूरी दे दी है। इसकी जानकारी स्वयं सीएम ने ट्वीट कर दी है।
केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर ही राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी को सीएम की सहमति मिल गई है। अब राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जनवरी 2023 से 38 प्रतिशत के स्थान पर 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा।
बता दें कि सीएम के इस फैसले से राजस्थान सरकार के 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा। सीएम गहलोत ने का कहना है कि कर्मचारियों को संबल देने के लिए राज्य सरकार सालाना करीब 1640 करोड़ रुपए वहन करेगी। बढ़े हुए महंगाई-भत्ते का लाभ राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के अलावा पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारियों को भी मिलेगा।