
हिना खान अभी मदीना में हैं। वह कुछ दिन पहले अपने पहले उमराह के लिए मुंबई से मदीने रवाना हो गई थीं। सऊदी अरब में घूमने के दौरान हिना खान अपनी हर एक्टिविटी से फैंस को लगातार रूबरू करा रही हैं। एक तरफ जहां फैंस हिना खान के लगातार तस्वीरें शेयर करते रहने से खुश हैं वहीं हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कीं जिनके लिए हिना खान को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा।
हिना ने मस्जिद के पास कराया फोटोशूट
‘बिग बॉस’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे कई बड़े टीवी शोज का हिस्सा रह चुकीं हिना खान पोस्ट की गई तस्वीरों में लाइट पर्पल कलर का अबाया पहने एक मस्जिद के आसपास फोटो के लिए पोज करती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना खान ने लिखा, “इबादत का रुख मक्का है, मोहब्बत का रुख मदीना है।”
लोगों ने जमकर किया हिना को ट्रोल
इन्हीं तस्वीरों के लिए हिना खान को ट्रोल किया गया है। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “अरे यार आप लोग उमराह के लिए जाते हो या फोटोशूट के लिए।” एक यूजर ने कमेंट किया, “शेम ऑन यू हिना। एक सेलेब्रिटी होने के नाते कम से कम आप में थोड़ी सेंस ऑफ रिस्पॉन्सिबिलिटी होनी चाहिए। यह एक फोटोशूट जैसा ज्यादा लग रहा है। यह हमारा पवित्र स्थल है।”
यूजर ने कमेंट बॉक्स में उठाया सवाल
एक शख्स ने लिखा, “इस जगह की इज्जत करो।” एक यूजर ने लिखा, “मालदीव्स, बाली, लंदन, न्यूयॉर्क अब पुराने हो चुके हैं। लोग अब मक्का, मदीना, वैष्णोदेवी और गोल्डन टेंपल जैसी जगहों पर फोटोशूट के लिए जा रहे हैं।” हिना खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं।