
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आगामी अंडर-19 पुरुष विश्व कप के लिए बुधवार को मैच अधिकारियों की घोषणा की जिसमें भारत के दो प्रतिनिधि अंपायर केएनए पद्मनाभन और मैच रैफरी नारायणन कुट्टी भी शामिल हैं।
अंडर-19 विश्व कप 19 जूनवरी से 11 फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के कुल 41 मैच के लिए 16 अंपायरों और चार मैच रैफरियों को चुना गया है। शुरूआती ग्रुप चरण मैच के लिए मैच अधिकारियों की नियुक्ति की पुष्टि कर दी गई है।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पहले ईस्ट लंदन मैच में भारत के पद्मनाभन के साथ बोंगानी जेले भी मैदानी अंपायर होंगे। भारत के कुट्टी मैच के रैफरी होंगे जिसमें आस्ट्रेलिया के फिल गिलेस्पी टीवी अंपायर और जिम्बाब्वे के फोर्सस्टर मुतिजवा चौथे अंपायर होंगे। आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार टूर्नामेंट के बाद के चरण के लिए मैच अधिकारियों की घोषणा आने वाले समय में की जाएगी। मैच अधिकारियों की सूची इस प्रकार है।
उदय सहारन अगले साल दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 विश्व कप में भारत का नेतृत्व करेंगे। चयनकर्ताओं ने अंडर-19 एशिया कप की टीम को आगामी टूर्नामेंट के लिए बरकरार रखा है, जोकि 19 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का फाइनल 11 फरवरी, 2024 को बेनोनी में खेला जाएगा।