
इस दिन सूर्य रात 08.24 मिनट पर उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में गोचर करने जा रहे हैं, इसके अलावा 11 जनवरी को ही शनि का शतभिषा नक्षत्र का दूसरा चरण शुरू होगा. ऐसे में पौष अमावस्या कुछ राशियों के लिए सौगात लेकर आएगी. सूर्य-शनि के गोचर से किन राशियों को लाभ होगा.
वृषभ राशि:- पौष अमावस्या पर सूर्य और शनि का नक्षत्र गोचर वृषभ राशि वालों के लिए लाभदायी साबित होगा. परिवार के साथ समाज के लोगों से भी रिश्ते मजबूत हो सकते हैं. लाइफ पार्टनर के साथ जीवन सुखद होगा.
कर्क राशि:- कर्क राशि वालों को सूर्य-शनि के नक्षत्र परिवर्तन धन के साथ शिक्षा, संतान और लव लाइफ में सुखहाली लाएगा. मनचाहा पार्टनर पाने की ख्वाहिश पूरी हो सकती है, जिसे पसंद करते हैं उससे रिश्ते सकारात्मक होंगे.
कुंभ राशि:- पौष अमावस्या पर कुंभ राशि वालों को करियर में विशेष लाभ मिलेगा. रोजगार में अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. नौकरीपेशा जातकों को सफलता के साथ सम्मान भी मिलेगा, ईमानदारी से कार्य करते रहे. प्रेम संबंध में मिठास बढ़ेगी. कोर्ट-कचहेरी के मामले से राहत मिलेगी. इस दिन शनि और सूर्य की पूजा से जीवन में खुशियां आएंगी.