
इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के राजेन्द्र नगर पुलिस ने मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से तीन महंगे मोबाइल भी बरामद किए गए है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी नशे की लत पूरी करने के लिए मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देता था।
इंदौर के राजेंद्र नगर थाना प्रभारी ने बताया कि, पिछले दिनों राजन्द्रे नगर क्षेत्र में एक महिला के साथ मोबाइल लूट की घटना हुई थी। जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जिसमें पुलिस को घटना स्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई। वहीं मुखबीर की सूचना के आधार पर पुलिस ने करंट उर्फ लड्डू पिता मोर सिंह तोमर निवासी पवन पुत्र नगर को पकड़ा। जिसकी कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल भी जब्त किया है।
जब पुलिस ने आरोपी द्वारा अन्य दो घटनाओं के बारे में भी पूछताछ की तो उसने बताया कि जून के महीने में इंदौर क्षेत्र से मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया। उपरोक्त तीनों घटनाओं में पुलिस ने कुल तीन मोबाइल जब्त किए। जिसकी कीमत 1 लाख रुपए बताई गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है वह अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देता था। जिस पर पूर्व में एक दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं। वहीं अन्य वारदातों के बारे में भी आरोपी से पूछताछ की जा रही है।