
गरियाबंद. पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ जिला इकाई गरियाबंद के विश्राम गृह में संगठन की बैठक प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव की अध्यक्षता में आहूत किया गया जिसमे उपस्थित सदस्यों की उपस्थिति तथा प्रस्ताव पर जिला पदाधिकारियों का चुनाव किया गया जिसमे प्रदेश अध्यक्ष
सुनील यादव एवं प्रदेश सचिव कुलेश्वर सिन्हा द्वारा इंडिया न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार बलराम नायक को जिला अध्यक्ष की
कमान सौंपी गई तथा जिला कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी छुरा के परमेश्वर यादव को दी गई। इसी कड़ी में
जिला महासचिव की अहम जिम्मेदारी लोकेश्वर सिन्हा (राजू) को देते हुए जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण साहू,कोषाध्यक्ष राकेश देवांगन,सचिव सत्यनारायण विश्वकर्मा (सत्या) तथा जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश यादव एवं मोतीराम पटेल को दी गई।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने उपस्थित सदस्यों को संगठन का विस्तार तथा अनुशासन में रहकर संगठन को संचालित करने के निर्देश दिए साथ ही उपस्थित समस्त पदाधिकारियों द्वारा गरियाबंद जिले मे संगठन के विस्तार को लेकर खास गहन चर्चा किया गया। बैठक में नवनियुक्त
जिला अध्यक्ष बलराम नायक ने कहा कि वे पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के बैनर तथा उसकी सक्रियता को लगातार फेसबुक में देखते रहे हैं और यही कारण है की इतने कम समय में पत्रकार महासंघ आज राज्य में अत्यधिक विकसित होता संगठन है जिसके कारण उन्होंने
इस संगठन में अपनी सदस्यता ग्रहण किया आगे श्री नायक ने कहा कि वे प्रदेश के साथ अपनी सक्रियता बरकरार रखेंगे और संगठन में जुड़े सभी पत्रकार साथियों के सुख दुख में उनके साथ खड़ा रहेंगे। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी इसी के साथ सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर स्वागत किया।
प्रदेश अध्यक्ष एवं सचिव ने सभी को मिलकर तथा संगठित
रहकर कार्य करने शुभकामनाएं दी।