
बिलासपुर। शहर में कोरोना के चार नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. सरकंडा में तीन और गौरव पथ इलाके में एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमितों में 3 पुरुष और एक महिला शामिल हैं। सभी मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है।
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। एक दिन में 918 नए मामले दर्ज किए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 6,350 हो गई है। एक दिन में कोरोना संक्रमण से 4 लोगोंकी मौत हो गई है। मौत का आंकड़ा बढ़कर 5,30,806 हो गया है। कोरोना संक्रमण से दो लोगों की राजस्थआन में मौत हो गई है। वहीं कर्नाटक में कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई है। जन केरल में एक मरीज की मौत की खबर सामने आई है।