
रायपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा शासन के मंशानुसार रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में दिनांक 06.01.2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले के नेतृत्व व समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों के पर्यवेक्षण में रायपुर पुलिस द्वारा नशे का काला कारोबार करने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान कार्यवाही के तहत *अवैध रूप से शराब के साथ/बिक्री करते कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 51.66 लीटर देशी/अंग्रेजी शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन, कबीर नगर, आमानाका, टिकरापारा, खरोरा, माना, विधानसभा, नेवरा, सरस्वती नगर में धारा 34(2) एवं 34(1) आबकारी एक्ट, सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने/पिलाने वाले कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना गोलबाजार, मौदहापारा, गोबरा नवापारा, कोतवाली, राजेन्द्र नगर, देवेन्द्र नगर, आरंग, राखी में धारा 36(सी) आबकारी एक्ट, 01 महिला आरोपी सहित कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 12 किलो 595 ग्राम मादक पदार्थ गांजा तथा घटना से संबंधित 02 नग मोबाईल फोन एवं 02 नग दोपहिया वाहन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक, देवेन्द्र नगर, मंदिर हसौद, खमतराई एवं धरसींवा में धारा 20(बी) नारकोटिक एक्ट तथा अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की बिक्री करते 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 840 नग नाईट्रोसन-10 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, बिक्री रकम नगदी 7,000/- रूपये, 03 नग मोबाईल फोन तथा 02 नग एक्टिवा वाहन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में धारा 22(बी) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।