
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पैमाने पर 4.0 थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार सुबह 10.31 पर झटके आये है।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर से 28 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व इलाका भूकंप का केंद्र रहा है। बीते दिनों अफगानिस्तान में आए भूकंप के चलते प्रदेश के 4 से ज्यादा राज्यों में झटके महसूस किए गए थे। जमीन से 10 किमी नीचे केंद्र रहा है। ग्वालियर के साथ ही मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी और श्योपुर कला तक क्षेत्र रहा है। टेकनपुर में भूकंप का केंद्र रहा।