
रायपुर। शहीद वीर नारायण सिंह नगर जोरा रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय महासम्मेलन का समापन कार्यकर्ताओं की रैली के साथ हुआ ,मंथन में कुछ खास बात सामने आई ,भारत जोड़ो यात्रा को लेकर नेताओं में भारी उत्साह दिखा ,एक ओर जहाँ लगातार हार के बाद निराशा में डूबी पार्टी दिख रही थी वहीँ इस यात्रा ने पार्टी को ऑक्सीजन देने का काम किया ,राहुल गाँधी सर्वमान्य नेता के तौर पर फिर उभरे , छत्तीसगढ़ के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि रही महाधिवेशन के साथ भारत जोड़ो को भी शामिल कर लिया ,भूपेश बघेल ने अपना कद इस महाधिवेशन के माध्यम से और ऊँचा कर लिया है ,यहाँ संघटन के तालमेल संग सरकार फिर बनाने के अभी तक आसार दिख रहे हैं ,वहीँ मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह के बेटे ने कहा इस बार कमलनाथ जी के अगुवाई में फिर सरकार
बनाएंगे ,वहीँ गाँधी विचारक वरिष्ठ नेता छिंदवाड़ा से प्रसून श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे उनका भी मानना है कि इस बार पार्टी अच्छा परफॉर्म करेगी सिर्फ संगठन और निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को सामंजस्य बैठना जरुरी है , ऐसी तरह हर राज्य का कांग्रेसी अति उत्साह से भरा पूरा दिख रहा था , इस अधिवेशन की ख़ास बात ये रही सोनिया गाँधी ने अपने राजनैतिक करियर से विदाई की लगभग बात भारत जोड़ो यात्रा के संस्मरण को लेकर कह डाली ,अगर ऐसा होता है तो राहुल पुनः पार्टी की बागडोर को संभालते दिख सकते हैं ,ये निश्चित प्रतीत हो रहा की रायपुर में आयोजित 85वां महा अधिवेशन कांग्रेस पार्टी के लिए नई ऊर्जा, नई उमंग का काम कर गया।