
रायपुर। मंत्रिगणों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाक़ात की। विभाग आबंटन के बाद मुख्यमंत्री से मंत्रिगण मिले। आज ही दौरे से मुख्यमंत्री लौटे हैं। मुख्यमंत्री ने सभी को शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा करने मनोयोग से जुट जाएं। प्रदेश की जनता के विश्वास पर हम खरा उतरेंगे। सुशासन का सूर्योदय वाक्य को मिलकर चरितार्थ करेंगे। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी उपस्थित रहें। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, ओपी चौधरी, लखन लाल देवांगन, श्याम बिहारी जयसवाल, लक्ष्मी राजवाड़े, टंकराम वर्मा ने मुख्यमंत्री से भेंट की।
विभाग आबंटन के बाद CM विष्णुदेव साय से मिले मंत्रिगण, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी रहे उपस्थित@vishnudsai @drramansingh @brijmohan_ag @OPChoudhary_Ind @ShyamBihariBjp @tankramvermabjp @LakhanLalDewan1 @LaxmiRajwade21 @ChhattisgarhCMO https://t.co/KQsYbJFoyP pic.twitter.com/JT8tiBj3Qe
— Nayabharat News (@NayabharatLive) December 30, 2023
मंत्रीगणों को विभागों के आबंटन के पश्चात आज मंत्रिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी मोदी की गारंटी पूरा करने पूरे मनोयोग से जुट जाएं। प्रदेश की जनता ने हम पर भरोसा जताया है। इस भरोसे को पूरा करने के लिए हम सब संकल्पबद्ध होकर कड़ी मेहनत से कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा ध्येय वाक्य है सुशासन का सूर्याेदय, इसे चरितार्थ करना है। अगले पांच सालों में पीएम मोदी द्वारा दी गई सारी गारंटी पूरी करनी है। पूरी पारदर्शिता के साथ आम जनता को इसका लाभ देना है। पीएम मोदी की गारंटी समाज के सभी वर्गों से संबंधित है और आपको सुनिश्चित करना है कि उनकी गारंटी का जमीनी क्रियान्वयन बेहतर तरीके से होता रहे।