
इंदौर, । आयुष्मान भारत निरामयम योजना में संबद्ध अस्पतालों में गड़बड़ी मिलने के बाद राज्य स्वास्थ्य अभिकरण द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। मंगलवार को भारी गड़बड़ी के चलते इंडेक्स मेडिकल कालेज को योजना से बाहर कर दिया है। इसके अलावा शहर के अन्य अस्पतालों में भी निरीक्षण के दौरान टीम को गड़बड़ी मिली है। इनके ऊपर भी जल्द कार्रवाई हो सकती है।
टीम ने इंदौर के अरबिंदो मेडिकल कालेज, गोकुलदास अस्पताल, एनर्जी आदि अस्पतालों का निरीक्षण मार्च के पहले में सप्ताह किया था। कई अस्पतालों में निरीक्षण के दौरान के यह भी पाया गया कि मरीजों को धमकाकर जबरदस्ती भर्ती रखा जा रहा है। टीम ने जब भर्ती मरीजों से बात की तो उन्होंने बताया कि कई दिनों से उन्हें आइसीयू में रखा गया है। जबकि स्थिति सामान्य थी और उन्हें किसी गहन चिकित्सा की आवश्यकता नहीं थी।
निरीक्षण में पाया कि गैर-कानूनी वित्तीय लाभ प्राप्त करने के लिए रोगियों को आइसीयू पैकेज में दर्शा कर उपचार किया जा रहा था। साथ ही मरीजों की अस्पताल में रहने की अवधि बढ़ा कर दिखाई जा रही थी। टीम अस्पताल में ऐसे लाभार्थी मरीजों से भी मिली, जिनकी शारीरिक स्थिति अच्छी थी।
मरीजों ने चर्चा में बताया कि उन्हें वार्ड में भर्ती रहकर उपचार की आवश्यकता नहीं थी। साथ ही ओपीडी रोगियों को आइपीडी रोगियों के रूप में भर्ती किया जा रहा था। अस्पतालों में रोगी और लाभार्थी की मिली-भगत से गलत कार्ड पर इलाज किया जा रहा है। आमतौर पर जिन बीमारियों का उपचार अस्पताल में बिना भर्ती किए ओपीडी के आधार पर किया जा सकता था, उनके लिए मरीजों को गलत तरीके से भर्ती करके उपचार करना पाया गया। निरीक्षण के दौरान टीम को कई मरीजों ने बताया कि अस्पताल प्रशासन द्वारा उन्हें धमकाया जा रहा है।