
फिल्म एनिमल से लोगों के दिलों में राज करने वाली Tripti Dimri देखते ही देखते लोगों के दिलों में छा गई हैं. इस फिल्म के सक्सेस के बाद उन्हें एक बड़ी फिल्म फिर से मिलने वाली है. खबर यह है की एक्ट्रेस जल्दी ही कार्तिक के साथ नजर आ सकती हैं.
Tripti Dimri को लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चा चल रही है. यह बात किसी और के लिए नहीं बल्कि अपनी अपकमिंग मूवी में एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर हो रही है. खबर है की जल्दी ही आशिकी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त यानी ‘आशिकी 3’ तैयार होने वाली है.
मेकर्स लंबे समय से आशिकी 3 की लीड एक्ट्रेस को लेकर काफी चर्चा कर रहे हैं. हालांकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. खास बात यह है की अब अनुराग बासु की इस फिल्म के साथ Tripti Dimri का नाम जुड़ रहा है तो यकीनन तौर पर फैंस की उत्सुकता बढ़ना तो बनता है.
लोगों को फिल्म की स्टोरी जानने के साथ साथ इस फिल्म में Tripti Dimri और कार्तिक के रोमांस सीन देखने का भी बड़ा इंतजार रहेगा. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म एनिमल के बाद से उन्हें नेशनल क्रश भी कहा जाने लगा है.