
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह अपनी चाल बदलते रहते हैं, कभी सीधी तो कभी उल्टी चाल चलते हैं, जिसे मार्गी या वक्री कहा जाता है. ग्रह बुध 13 दिसंबर को धनु राशि में वक्री चाल यानी उल्टी दिशा में चलने वाले हैं. बुध का यह परिवर्तन दोपहर 12 बजकर 38 मिनट पर होगा और बुध धनु राशि में 28 दिसंबर तक वक्री अवस्था में रहेंगे, इसके बाद वह वक्री गति से ही वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे.

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, बुध ग्रह बिजनस, कारोबार, संचार कौशल, सीखने की क्षमता आदि चीजों का प्रतिनिधित्व करते हैं क्योंकि बुध धनु राशि में उल्टी दिशा में चलने वाले हैं तो कारोबार, बिजनस, नौकरी, धन आदि चीजों पर प्रभाव पड़ेगा. आज हम आपको कुछ राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको इस दौरान अपने खर्चों पर कंट्रोल करने की आवश्यकता पड़ेगी और निवेश भी संभलकर करने की सलाह दी जाएगी.
वृष राशि :-
वृष राशि के जातकों के लिए भी बुध ग्रह का वृश्चिक राशि में वक्री होना काफी शुभ संकेत दे रहा है, क्योंकि बुध आपकी राशि में सप्तम भाव पर वक्री होने जा रहे हैं, इसलिए शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा. आपके मन में जो भी कामना है वो पूरी हो सकती है और इसमें आपको लाभ भी मिलेगा. परिवार के लोगों का सहयोग भी आपको भरपूर मिलेगा. अविवाहित लोगों को शादी के प्रस्ताव आ सकते हैं और आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं.
कुंभ राशि :-
बुध का वक्री होना काफी फलदायी माना जा रहा है, क्योंकि बुध आपकी राशि में कर्म भाव में वक्री होने जा रहे है. इस समय जो लोग बेरोजगार हैं उन्हें नई नौकरी मिल सकती है. अगर आपका व्यापार अच्छे से नहीं चल रहा तो उसमें बड़ी डील हो सकती है, भविष्य में बड़े लाभ आपको इसके मिल सकते हैं और कारोबार में मनचाही सफलता, नौकरी में प्रमोशन के साथ ही पिता के साथ आपके संबंधों में भी मधुरता आ सकती है.
मीन राशि :-
बुध ग्रह का वक्री होना काफी फलदायी माना जा रहा है, क्योंकि बुध आपकी राशि में भाग्य स्थान पर हो जाएगा, जिससे इस समय आपकी किस्मत के ताले खुल सकते हैं. साथ ही आपकी जो भी इच्छाएं हैं वो पूरी होगी, कमाई करने के कई रास्ते खुलेंगे और इसका फायदा ये होगा कि आप पैसों की बचत कर पाएंगे. इस समय मीन राशि के जातक मांगलिक और धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं और यात्रा कर सकते हैं, जो यात्राएं शुभ साबित होगी. हालांकि, शनि की साढ़े साती के कारण सेहत थोड़ी खराब हो सकती है.