
धमतरी भक्त कर्मा माता की 1007 वीं जयंती के अवसर पर कर्मा चौक गोकुलपुर में महापौर विजय देवांगन,लोक निमार्ण के अध्यक्ष राजेश ठाकुर,नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा,पार्षद दीपक सोनकर,सविता तोमन कवंर,श्यामा साहू,नीलू पवार सहित समाज जन के द्वारा पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना किये।
इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने क्षेत्रवासियों को कर्मा जयंती की बधाई देते हुए कहा की भक्त माता कर्मा भक्ति एवम शक्ति के प्रतीक है माता जीवन भर शोषित पीड़ित एवम असहाय लोगो के लिए कार्य करती रही है भक्त माता हमारे समाज ही नही संपूर्ण मानव जाति के लिए आदर्श है, मां कर्मा के जीवन से हमें साहस, पुरुषार्थ, निर्भीकता आत्मबल समानता और राष्ट्र भावना की शिक्षा मिलती है। वे अन्याय के आगे कभी झुकीं नहीं। उन्होंने संसार के हर सुख-दुख को स्वीकारा और डटकर उसका मुकाबला किया। साथ ही गृहस्थ जीवन पूर्ण संपन्नता के साथ यापन कर नारी जाति का सम्मान बढ़ाया।