
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खत्म हुए आठ दिन हो चुके हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खिताबी मुकाबले में 19 नवंबर को भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से हराया था। इस हार ने 140 करोड़ हिन्दुस्तानियों का दिल तोड़ा था। इस हार के बाद भारतीय क्रिकेटरों के चेहरे पर सबसे ज्यादा निराशा देखने को मिली थी। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज की तो आंखें भी नम हुई थीं। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और वर्ल्ड कप 2023 में दमदार प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल हार के आठ दिन बाद इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो मैसेज शेयर किया है, वह आपको चौंका सकता है। बुमराह ने इस मैसेज के जरिए किस पर निशाना साधा है, इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं लिखा है।
टीम इंडिया ने फाइनल मैच से पहले तक वर्ल्ड कप 2023 में एक भी मैच नहीं गंवाया था। भारत ने अपने सभी नौ लीग मैच जीते थे और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को धोया था। अपनी मेजबानी में भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था। फाइनल मैच में टीम इंडिया ने टॉस गंवाया और ऑस्ट्रेलिया ने तीनों डिपार्टमेंट में भारतीय क्रिकेटरों को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर छठी बार कब्जा जमाया।
बुमराह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक कोट शेयर किया है, जहां लिखा गया है, ‘कई बार चुप्पी सबसे अच्छा जवाब होती है।’ ऐसा लग रहा है कि बुमराह इस मैसेज के जरिए अपने आलोचकों को जवाब दे रहे हैं। फाइनल मैच में बुमराह और मोहम्मद शमी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड को नहीं रोक पाए थे, जिसको लेकर दोनों आलोचकों के निशाने पर सबसे ज्यादा रहे थे। बुमराह ने वर्ल्ड कप में कुल 20 विकेट चटकाए थे। वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में बुमराह ओवरऑल पांचवें स्थान पर थे, जबकि भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी थे। वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने चटकाए थे। शमी ने कुल 24 विकेट लिए थे।