
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान कर मतदाताओं ने अपने मन और प्रत्याशियों के भाग्य के फैसले को ईवीएम में कैद कर दिया है। 3 दिसंबर को जनता का फैसला सामने आ जाएगा कि किसके सिर पर ताज सजेगा। जनता ने अपने मन का बटन दबा दिया है,अब खुलासा 3 दिसंबर को होगा। पूरे प्रदेश में कुछ ही घटनाओं के अलावा शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ है। देर शाम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अनंतिम आंकड़े जारी किए थे, जो 68.15 थे,इसके बाद देर रात जारी आंकड़े 75 के पार पहुंच गए हैं। दूसरे चरण में 70 सीटों पर 75.08 प्रतिशत मतदान हुआ है। ये आंकड़े भी अंतिम नहीं है, अभी और बढ़ेंगे। ये आंकड़े देर रात राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी लिस्ट में सामने आए हैं। पिछले बार के आंकड़ों पर गौर करें तो 76.62% मतदान हुआ था।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत द्वितीय चरण के 70 विधानसभा क्षेत्र में 17 नवंबर को मतदान हुआ। मतदान समाप्ति के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने प्रेसवार्ता ली। उन्होंने कहा था कि 70 विधानसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे तक 68.15 प्रतिशत वोटिंग हुई। यह अनुमानित रुझान है, क्योंकि मतदान केंद्रों के आंकड़े प्राप्त होने में समय लगता है और इस रुझान में डाक मत पत्र से मतदान के आंकड़े शामिल नहीं है। प्रत्येक मतदान केंद्र का अंतिम आंकड़ा सभी मतदान अभिकर्ताओं के साथ प्रारूप 17 ग में साझा किया जाता है। मतदान संपन्न होने के बाद मतदान दल सकुशल वापसी कर रहे हैं। मतदान दलों की लौटने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से आंकड़े जारी किए जाएंगे।
उन्होंने बताया था कि द्वितीय चरण के मतदान के लिए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल था। युवा वर्ग,महिलाओं,पुरुषों एवं तृतीय लिंग समुदाय सभी ने बढ़ चढ़कर मतदान में अपनी भागीदारी निभाई है। दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों ने भी मतदान केंद्र में जाकर अपना मतदान किया है। सभी ने लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी पर चढ़कर निभाई है।
आईईडी ब्लास्ट में आईटीबीपी का जवान शहीद :-
बिंद्रानवागढ़ में नक्सलियों के बिछाए आईईडी की चपेट में आकर आईटीबीपी का जवान शहीद हो गया। जवान बड़े गोबरा में मतदान समाप्ति के बाद मतदान दल को लेकर जिला मुख्यालय लौट रहे थे। इस दौरान हादसा हुआ। घटना के बाद मतदान दल को क्रॉस कंट्री बनाते हुए सकुशल जिला मुख्यालय लाया गया। इसकी पुष्टि एएसपी गरियाबंद डीसी पटेल ने की है।
वोट डालने आई बुजुर्ग महिला की हार्ट अटैक से मौत :-
बलौदाबाजार जिले के कसडोल विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 76 ग्राम मालदा में घटना हुई। वोट देने के लिए लाइन में खड़ी महिला की मौत हो गई। बुजुर्ग महिला सहोदरा (60 वर्ष) को हार्ट अटैक आया। इसकी पुष्टि भूपेंद्र अग्रवाल निर्वाचन अधिकारी ने की है।
वोट डालने आए ग्रामीण को हाथी ने कुचला :-
कोरिया वन मंडल में मतदान के दौरान हादसा हुआ। वोट डालने आए ग्रामीण की हाथी के हमले से दर्दनाक मौत हुई है। घटना खड़गवां परिक्षेत्र के ग्राम मांगेरा की थी। मृतक का नाम उमेंद्र सिंह (30 वर्ष) था। उमेन्द्र अपने गांव के मतदान केंद्र में वोट डालने गया था। इस दौरान मतदान केंद्र के नजदीक नदी के किनारे हाथी की जानकारी मिली। उमेन्द्र नदी की जा रहा था,इस दौरान हाथी ने उसको कुचल दिया।
सात समंदर पार कर आए मतदान करने :-
सात समंदर पार से मतदान करने के लिए उत्साह दिखाई दिया। अपने मताधिकार का प्रयोग करने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर किरणमई नायक के बेटे विक्रम नायक ऑस्ट्रेलिया से तो आईएएस टीके वर्मा के बेटे अभिषेक वर्मा अमेरिका से रायपुर पहुंचे और मतदान किया।