
रायपुर :- जिले में धान मिसाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया है, जहाँ 63 वर्षीय वृद्ध की ट्रैक्टर पलटने से उसकी चपेट में आकर मौत हो गई, यह घटना गुरुवार के सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सौंप दिया है।मिली जानकारी के अनुसार, बनमाली पटेल पिता चंद्र मणि पटेल उम्र 63 वर्ष निवासी ग्राम जामपाली उसरौट थाना कोतरा रोड गुरुवार को सुबह 9 बजे धान मिसाई कर रहे थे। इस दौरान ट्रेक्टर पीछे करते समय उनका नियंत्रण ट्रैक्टर पर से छूट गया और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर लमतीर नाले में पलट गया। जिस दौरान ट्रेक्टर की चपेट आकर बनमाली पटेल की मौत हो गई।