
हमास और इजरायल के बीच जंग लगातार जारी है। हमास को शिकस्त देने के लिए इजरायल हरसंभव दांव आजमा रहा है। इसी कड़ी में उसने अब हमास के खिलाफ अपना सबसे अहम हथियार उतार दिया है। इजरायल का यह हथियार है एक खास ड्रोन जो हमास आतंकियों के लिए काल साबित हो सकता है। निगरानी के लिए इस्तेमाल होने वाला यह ड्रोन हमास लड़ाकों को उनके सबसे सुरक्षित ठिकानों से भी ढूंढ निकालेगा। इस ड्रोन का नाम है, हरमिस 450।
सुरंगों को बनाएगा निशाना
गौरतलब है कि हमास आतंकी गाजापट्टी में बनी सुरंगों में ठिकाना बनाए हुए हैं। ऐसे में इजरायल के लिए भी इन्हें ढूंढना एक चुनौती बना हुआ है। ऐसे में इजरायल ने अपने इस खास हथियार को युद्ध में उतारने का फैसला लिया। यह ड्रोन कई तरह की खासियतों से लैस है। हरमिस 450 इलेक्ट्रोऑप्टिकल, इंफ्रारेड सेंसर्स से लैस है। इन सेंसर्स की बदौलत यह कम्यूनिकेशन और इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस, ग्राउंड मूविंग में टारगेट इंडिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर वगैरह का इस्तेमाल करता है। यह सारे सेंसर्स इस ड्रोन को इतना खतरनाक बना देते हैं कि यह पाताल के अंदर से भी दुश्मन को ढूंढ निकालने में कामयाब हो जाता है।