
इजरायल-हमास की जंग एक महीने से भी ज्यादा समय से जारी है। इस बीच कई देशों ने गाजा पट्टी में इजरायल के हमलों को रोकने और वहां सीजफायर का आह्वान किया है। दूसरी तरफ, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में “सामरिक विराम” (tactical pause) की संभावना पर चर्चा की है। बाइडेन प्रशासन का कहना है कि मौजूदा इजरायल-हमास जंग में सामान्य युद्धविराम उचित कदम नहीं होगा।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने लड़ाई में “सामरिक विराम” की संभावना पर चर्चा की है। व्हाइट हाउस के मुताबिक, अमेरिका और इजरायल की सरकारें मानवीय कारणों से युद्ध में संभावित रुकावटों और बंधकों की संभावित रिहाई लिए संपर्क में बनी रहेंगी।
युद्ध विराम और मानवीय संघर्ष विराम में क्या अंतर?
युद्ध विराम या संघर्ष विराम (Ceasefire) एक ऐसी स्थिति है, जिसमें दो पक्षों या समूहों के बीच एक दूसरे से लड़ाई न करने का समझौता होता है। मौजूदा समय में इजरायल और हमास को लड़ाई रोकने के लिए एक औपचारिक, राजनीतिक समझौते पर आने की जरूरत होगी। इसमें गाजा से इजरायली सैनिकों की वापसी और संभवतः हमास द्वारा अपने सभी बंधकों को रिहा करने की प्रतिज्ञा शामिल होगी। युद्ध विराम इसरायल और फिलिस्तीनी क्षेत्रों के पूरे भौगोलिक क्षेत्र को कवर करेगा। उसमें केवल एक विशेष क्षेत्र की चर्चा नहीं हो सकती।
शत्रुता की समाप्ति (Cessation of hostilities)
इसे अक्सर ‘युद्ध विराम’ के पर्यायवाची के रूप में प्रयोग किया जाता है। हालाँकि, यह युद्ध विराम की तुलना में कम प्रचलित और कम मायने रखता है। इसके तहत दोनों पक्षों के बीच कोई राजनीतिक समझौता नहीं होता है । शत्रुता की समाप्ति में सिर्फ उद्देश्यों, समय सीमा और निगरानी समाहित होती है।
मानवीय संघर्ष विराम (Humanitarian Pause)
यह पूर्ण युद्ध विराम नहीं है बल्कि युद्धग्रस्त इलाके में मानवीय सहायता पहुंचाने की अनुमति देने के लिए युद्ध पर एक अस्थायी रोक है। इसके तहत जरूरतमंदों या अत्यधिक खतरनाक स्थिति में रह रहे लोगों को एन्क्लेव से बाहर जाने के लिए सुरक्षित मार्ग देना है। मानवीय ठहराव पूरे युद्ध क्षेत्र में नहीं होता बल्कि इसे किसी एक छोटे क्षेत्र तक ही सीमित किया जा सकता है। ये अक्सर छोटे होते हैं। कभी-कभी केवल कुछ घंटों के लिए ही मानवीय संघर्ष विराम की घोषणा होती है।