
कांकेर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांकेर दौरे से पहले नक्सलियों ने छोटे बेठिया इलाके में 3 ग्रामीणों की हत्या कर दी है। 1 नवंबर की शाम नक्सलियों ने तीनों ग्रामीणों का अपहरण किया था। माओवादियों के डर से ग्रामीणों ने अब तक पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी है। इधर कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा कि 3 ग्रामीणों की हत्या की सूचना मिल रही है। पुलिस बल को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। हालांकि तीनों ग्रामीणों के शव की तस्वीरें आ गई हैं। मारे गए ग्रामीणों के नाम कुल्ले कतलामी (35), मनोज कोवाची (22) और डुग्गे कोवाची (27) हैं। सभी मृतक निवासी मोरखंडी थाना छोट बेठिया पखांजूर के रहने वाले हैं।