
रायपुर :- चोरों ने फिर शहर के अंदर ऊधम मचाना शुरू कर दिया है। चोर पिछले दो दिनों के भीतर तीन घरों से डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा के सोने-चांदी के जेवर, नकदी तथा एक दोपहिया वाहन चोरी कर ले गए, जबकि एक घर में चोरों ने चोरी की असफल कोशिश की है। चोरी करने में असफल होने पर चोर घर के दरवाजे को बाहर से बंद कर मौके से फरार हो गए। पुलिस चोरों की पतासाजी करने सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल कर रही है। चोरों ने डीडीनगर थाना क्षेत्र में न्यू चंगोराभाठा निवासी सौरभ तिवारी के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सौरभ ने पुलिस को बताया है कि वह अपने परिवार के साथ गुरुवार को दुर्ग, अहिवारा गया था। वापस आने पर उसने देखा कि कोई अज्ञात चोर उसके मकान का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसा और अलमारी में रखे 45 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर गया है। पुरानीबस्ती थाना क्षेत्र के अश्विनी नगर निवासी लुकेश देवांगन ने अज्ञात चोर के खिलाफ उसके घर से नकदी एक हजार रुपए सहित 55 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। लुकेश ने पुलिस को बताया देवांगन के घर की छत के रास्ते उसके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।